Kurukshetra : आज दिनांक 29.12.2020 को 1983 पीटीआई व हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का धरना जि ला लघु सचिवालय के सामने 198 वें दिन जारी रहा। जिसमें रणधीर सैनी की अध्यक्षता में पिंकी, नीलम, कर्मवीर,सुरेश भूख हड़ताल पर बैठाया गया ।
अब स्पोर्ट्स ऐण्ड स्कूल स्पैशल असिस्टेंट के पद पर समायोजित करने की प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद उन्हें शिक्षा विभाग में समायोजित नही किया जा रहा है । सरकार कुम्भकर्णी नींद सोयी हुई है जबकी शारीरिक शिक्षक के परिवार मानसिक तनाव से जुझ रहे है जल्दी नियुक्यति नही होती तो बड़े अन्दोलन के लिये सरकार त्यार रहे ।
जब तक हमारी नियुक्ति नही हो जाती तब तक सरकार के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा । इस अवसर पर कुरुक्षेत्र सर्व कर्मचारी महासंघ हरियाणा, रोडवेज यूनियन की जिला कार्यकारिणी, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, हेमसा, पुरानी पैंशन बहाली संघ, बिजली विभाग व अन्य संगठन धरने पर मौजूद रहे।